वायरल फीवर व डायरिया के मरीजों में हुआ इजाफा, पोठिया पीएचसी में की गयी 120 मरीजों की जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में सोमवार को वायरल बुखार तथा डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सुबह ग्यारह बजे तक 120 मरीजों की जांच की गयी.

By AWADHESH KUMAR | June 9, 2025 8:01 PM
feature

पहाड़कट्टा.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में सोमवार को वायरल बुखार तथा डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सुबह ग्यारह बजे तक 120 मरीजों की जांच की गयी. ओपीडी में मौजूद डॉ रतन कुमार मिश्रा ने उक्त बातों की जानकारी दी है. बता दें कि पोठिया प्रखंड के सीएचसी पोठिया तथा छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल ही से ही कुल 22 ग्राम पंचायतों की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है. दोनों अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच तथा परिवार नियोजन से जुड़ी सुविधाएं मौजूद है. जहां प्रत्येक दिन ओपीडी में सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचते है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में सोमवार को ओपीडी एवं दवाई काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ थी. पुरुष कक्ष में डायरिया से पीड़ित रोगियों पर ग्लूकोज पानी चढ़ रहा था. इस दौरान डॉ रतन मिश्रा से कोविड के रोगियों के सम्बंध में पूछे जाने पर बताया गया कि फिलहाल यहां कोविड के लक्षण से जुड़े एक्टिव केस फिलहाल नहीं है. उन्होंने बताया कि वायरल बुखार के कारणों के सम्बंध में बताया कि मानसून में वायरस ज्यादा एक्टिक हो जाते है. ऐसे में यह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से हो सकता है.इसमें बुखार और शरीर दर्द कम करने वाली दवाई दी जाती है.इस अवस्था मे मरीजों को आराम करना चाहिए और खूब पानी पीना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीमार लोगों से दुरी बनाए रखें.खांसते और छींकते समय मुंह और नाक ढकें. अपने हाथ बार-बार धोएं. भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क अवश्य पहने. उन्होंने डायरिया (दस्त) के उपचार में बताया कि इसका मुख्य इलाज शरीर में पानी की कमी को पूरा करना है. इसके लिए ओआरएस के साथ अधिक पानी पीएं. जरूरत पड़ने पर चिकित्सक की सलाह लें. खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं. साफ-सफाई का ध्यान रखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version