इंडेन एलपीजी के उपभोक्ताओं मिले सभी प्रकार की सुविधाएं

इंडेन एलपीजी के उपभोक्ताओं मिले सभी प्रकार की सुविधाएं

By AWADHESH KUMAR | July 12, 2025 7:26 PM
feature

कोचाधामन. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी के पूर्णियां-किशनगंज सेल्स एरिया के विक्रय अधिकारी अजय भारती ने लहरा चौक स्थित मसूद इंडेन और कोचाधामन प्रखंड स्थित राजीव इंडेन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों गैस एजेंजी के गोदाम का भौतिक सत्यापन किया. एलपीजी भंडारण हेतु सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों व अनुज्ञप्तियों का अवलोकन किया. पूर्व में वितरण किए गए उज्ज्वला कनेक्शन के अभिलेखों का अवलोकन किया. सेल्स ऑफिसर अजय भारती ने एजेंसी के प्रोपराइटर व कर्मियों से कहा कि हर हाल में डीएसी 70 फीसदी के लक्ष्य को पूरा करें. शत प्रतिशत पीडीसी के साथ उपभोक्ताओं को सिलिंडर दें. बिना बुकिंग व डीएसी का सिलेंडर वितरण ना करें. जिन उपभोक्ताओं का होज पाइप बदलने का समय हो चुका है, उनका होज पाइप अविलंब बदलें. सेल्स अधिकारी ने एजेंसी के प्रोपराइटर व कर्मियों को हार माह जगह-जगह तथा सभी स्कूलों में एलपीजी पंचायत , सेफ्टी क्लीनिक कर उपभोक्ताओं को सुरक्षित एलपीजी उपयोग करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version