प्रखंड कार्मियों को टीकाकरण की निगरानी के निर्देश

प्रखंड कार्मियों को टीकाकरण की निगरानी के निर्देश

By AWADHESH KUMAR | June 4, 2025 12:28 AM
an image

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में मंगलवार को टीकाकरण को सुदृढ़ीकरण के लिए प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मो आसिफ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में नियमित टीकाकरण में अपेक्षित उपलब्धि हेतु सभी महिला पर्यवेक्षिका और आशा फैसीलेटर को टीकाकरण की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चोंऔर गर्भवती महिलाओं का लाइन लिस्ट् अघतन हेतु निदेश दिया गया. दरअसल प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु एक विशेष बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जानी है,इसी कड़ी के तहत बीडीओ मो आसिफ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर यह सुनिश्चित किया गया कि हर हाल में टीकाकरण कार्य शत प्रतिशत पूरा होनी चाहिए. वहीं पोठिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद रजा अंसारी, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक माह के बुधवार तथा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर टिकाकरण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओ तथा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाता है. जिसकी सूची अलग अलग आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र में एक माह पूर्व ही सर्वे कर सूची तैयार की जाती है. इसी सूची के तहत निर्धारित की हुई बुधवार तथा शुक्रवार को टीका लगाया जाता है. साथ ही इसके बाबजूद यदि किसी कारणवश सूची में अंकित बच्चे या गर्भवती मां टीकाकारण से वंचित रह जाती है, तो ऐसे लोगों का टीकाकरण कार्य पोषक क्षेत्र से जुड़े आशा कार्यकर्ता इस टीकाकरण कार्य की सूची तैयार कर टीका देने का की पूरा कराए जाने हेतु सुनिश्चित करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version