-इस ट्रेन को ठाकुरगंज अररिया के नए रूट से संचालित करने की उठने लगी मांगवर्तमान रूट से 125 किमी कम पड़ेगा नया रूट ठाकुरगंज. इन दिनों सीतामढ़ी जाने के लिए बस ही एक सहारा है. क्योंकि पिछले छह साल से सीतामढ़ी न्यूजलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को रेलवे पहले हर महीने कैंसल करता रहा है. लेकिन पिछले छह वर्षों से यह ट्रेन पूरी तरह रद्द कर दी गई है, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना कर बसों से यात्रा करना पड़ रहा, लेकिन ठाकुरगंज अररिया के 110.75 किमी नए रेल खंड के जल्द ही शुरू होने के आसार दिखने के बाद से लोगों ने इस बंद पड़ी ट्रेन के इस नए रूट होकर परिचालन करने की मांग की है. यह रूट पूर्व के रूट से कम भी पड़ेगा और यात्रियों की चिरप्रतीक्षित मांग पूर्ण होगी. गौरतलब है कि एनजीपी से सीतामढ़ी के बीच गाड़ी चलाने की काफी मांग होने पर तत्कालीन रेलमंत्री ममता बनर्जी ने अपने रेल बजट 2011 के दौरान इस ट्रेन की घोषणा दरभंगा-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के नाम से की थी, जिसे बाद में सीतामढ़ी की मांग को देखते 24 जुलाई 2013 से सीतामढ़ी तक विस्तारित किया गया. वहीं बाद में कई बार भारी भीड़ की वजह से इस ट्रैन अलग से स्लीपर कोच भी लगाए गया था, उस समय सप्ताहिक से इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने की गुजारिश की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें