किशनगंज स्थानीय वीर कुंवर सिंह अंतरराज्यी बस टर्मिनल नगर परिषद को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व देता है. इसके बावजूद एनएच 27 पर स्थित इस बस टर्मिनल में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. शायद आपको सुनने में यह आश्चर्य लगे लेकिन यह हकीकत है कि यहां ना तो एक भी प्याऊ है और ना एक भी चापाकल. यात्री प्यास बुझाने के लिए बीस रुपए में पानी की बोतल खरीदने को विवश हैं. इससे गरीब लोगों को काफी परेशानी होती है कुछ लोग पैसे की कमी के कारण प्यासे ही रह जाते है. बस स्टैण्ड में हमेशा गंदगी का अंबार रहता है. यहां यात्री शेड भी उपलब्ध नहीं है. बस स्टैंड में एक तरफ सभी दुकानों और होटलों का कचरा फेंक दिया जाता है जिसकी दुर्गंध से यात्रियों को काफी दिक्कत होती है और स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है. खासकर बरसात के समय में इससे संक्रमण का डर भी बना रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें