ताजिया के लिए लाइसेंस जरूरी, अफवाह फैलाने पर कार्रवाई

अफवाह फैलाने पर कार्रवाई

By AWADHESH KUMAR | July 2, 2025 11:28 PM
feature

बहादुरगंज मुहर्रम को लेकर बुधवार को बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बहादुरगंज के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने की. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पर्व के दौरान बेहतर विधि – व्यवस्था को लेकर अपने – अपने सुझाव दिये एवं हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. इससे पहले थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा पूर्व की भांति ही पर्व के दौरान यहां आपसी सौहार्द, शांति व भाईचारा का परिचय देना है. कहा कि पर्व के दौरान विधि – व्यवस्था को लेकर असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों एवं सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र है. नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ताजिया जुलूस को लेकर पर्व के दिन एलआरपी चौक से लेकर हॉस्पिटल चौक एवं कॉलेज चौक के बीच भारी वाहनों के लिए नो एंट्री व्यवस्था लागू रहेगा. बैठक के दौरान अंचल अधिकारी आशीष कुमार, बहादुरगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, पुलिस सब इंस्पेक्टर रामबाबू चौधरी , सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, नप अध्यक्षा प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, जिला परिषद प्रतिनिधि नाजिम अहमद, मुहर्रम कमिटी के सचिव गुलाम सरवर अंसारी, उपाध्यक्ष मेंहदी हसन, नगर पार्षद बंटी सिन्हा, पार्षद बीरेंद्र ठाकुर, नगर भाजपा अध्यक्ष किसलय सिन्हा, जद यू के नजरुल इस्लाम, राजद के डॉ इफ्तखार, सुबोध यादव, सोनू, सद्दाम, रिजवान, वशीम अकरम सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version