दो स्कूलों का एक साथ बन रहा एमडीएम, शिक्षा पर ध्यान नही
दो स्कूलों का एक साथ चल रहा एमडीएम, पर शिक्षा पर ध्यान नही
By AWADHESH KUMAR | July 17, 2025 8:24 PM
ठाकुरगंज. सूबे के शिक्षा विभाग ने 2018 में एक आदेश दिया था कि अब एक ही स्कूल में दो-दो प्रधान नहीं रहेंगे. आदेश के सात साल बीत गए, लेकिन किशनगंज जिले में इस आदेश का क्रियान्वयन हुआ ही नहीं. बताते चले शिक्षा विभाग के तत्कालिन निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने राज्य में वैसे दो या दो से अधिक विद्यालय जो एक ही विद्यालय के भवन में संचालित है, उन्हें एक विद्यालय में सामंजित कर अतिरिक्त शिक्षकों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का आदेश दिया था. वर्षों बीतने के बावजूद मर्ज स्कूलों को एक नही किया जा सका है. ऐसे दर्जन भर स्कूल ठकुरगंज प्रखंड में संचालित है. जिनमें दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने पद पर बने हुए है.
क्या है मामला
पढ़ाई अलग अलग होती, एमडीएम एक साथ बनता
2011 मे आस्तित्व में आया प्राथमिक विद्यालय कारगिल बस्ती
2011 में प्राथमिक विद्यालय कारगिल बस्ती अस्तित्व में आया. स्कूल को साढ़े सात डिसमिल जमीन भी मिल गई, लेकिन उक्त जमीन पर स्कूल को कब्ज़ा दिलवाने में अंचल प्रशासन असफल रही. शिक्षा विभाग का कहना था कि 10 डिसमिल भूमि के नीचे भवन हेतु राशि आवंटित नहीं की जाएगी. जिसका असर यह हुआ की स्कूल अपने पोषक क्षेत्र से दो किमी दूर उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा में सिफ्ट कर दिया गया. इसके कारण स्कूल में नामांकित छात्रों की संख्या 35 हो गई. औसतम स्कूल में 20 बच्चे ही उपस्थित रहते हैं. स्कूल में हेडमास्टर सहित कुल चार शिक्षक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .