किशनगंज ट्रैफिक डीएसपी के कार्यालय में एसी सर्विसिंग के दौरान छत से नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक अरमान लोहारपट्टी ईदगाह बस्ती का रहने वाला था. सर्विसिंग के दौरान छत का छज्जा अचानक ध्वस्त हो गया जिससे ऐसी मैकेनिक दो तल्ले छत के छज्जे से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल एसी मैकेनिक को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. सिलीगुड़ी ले जाए जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसपी सागर कुमार ने बताया कि घटना दुखद है. किशनगंज पुलिस मृतक के परिजनों के साथ है. फिलहाल मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ऐसी सर्विसिंग के दौरान वह छज्जे से गिरा था.
संबंधित खबर
और खबरें