पुरुष भी नसबंदी के लिये आगे आए : उषा

पुरुष नसबंदी को लेकर भ्रांतियों को तोड़ा, जिले को दिलाया क्षेत्रीय स्तर सम्मान

By AWADHESH KUMAR | July 18, 2025 8:00 PM
an image

-पुरुष नसबंदी को लेकर भ्रांतियों को तोड़ा, जिले को दिलाया क्षेत्रीय स्तर सम्मानझिझक और भ्रम के खिलाफ एक महिला योद्धाकिशनगंज आज भी पुरुष नसबंदी को लेकर हमारे समाज में डर, झिझक और गलतफहमियां फैली हुई हैं. परिणामस्वरूप, स्वास्थ्य और ज़िंदगी की कीमत महिलाओं को चुकानी पड़ती है. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड की आशा कार्यकर्ता उषा देवी ने इस सोच को बदला है. उन्होंने पुरुष नसबंदी को लेकर फैली झिझक, डर और अज्ञानता को न सिर्फ चुनौती दी, बल्कि 2024 में छह पुरुषों की नसबंदी सफलतापूर्वक करवा कर पूरे जिले के लिए एक मिसाल कायम कर दी. इसके लिए उन्हें जिला और क्षेत्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया.

झिझक और भ्रम के खिलाफ एक महिला योद्धा

ठाकुरगंज बना प्रेरणास्त्रोत: अब पुरुष भी हो रहे जागरूक

परिवार की योजना, दोनों की जिम्मेदारी

अगर हम चाहते हैं कि महिलाएं स्वस्थ रहें, मातृ मृत्यु दर घटे और बच्चे बेहतर स्वास्थ्य के साथ जन्म लें—तो परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी आवश्यक है. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान लोगों की सोच को बदलने की दिशा में एक सशक्त कदम है. अब वक्त है कि समाज में “पुरुष नसबंदी ” पर खुलकर बात हो, ताकि हर परिवार स्वस्थ और सशक्त बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version