-पुरुष नसबंदी को लेकर भ्रांतियों को तोड़ा, जिले को दिलाया क्षेत्रीय स्तर सम्मानझिझक और भ्रम के खिलाफ एक महिला योद्धाकिशनगंज आज भी पुरुष नसबंदी को लेकर हमारे समाज में डर, झिझक और गलतफहमियां फैली हुई हैं. परिणामस्वरूप, स्वास्थ्य और ज़िंदगी की कीमत महिलाओं को चुकानी पड़ती है. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड की आशा कार्यकर्ता उषा देवी ने इस सोच को बदला है. उन्होंने पुरुष नसबंदी को लेकर फैली झिझक, डर और अज्ञानता को न सिर्फ चुनौती दी, बल्कि 2024 में छह पुरुषों की नसबंदी सफलतापूर्वक करवा कर पूरे जिले के लिए एक मिसाल कायम कर दी. इसके लिए उन्हें जिला और क्षेत्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें