किशनगंज सदर थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की ने कटिहार जिले के एक युवक पर अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शनिवार को सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की रहती है. आरोपित युवक नाबालिग लड़की के घर के पास अपने किसी रिश्तेदार के यहां आता था. पांच मई को नाबालिग लड़की अपने घर में अकेली थी. तभी आरोपित युवक वहां आ गया और नाबालिग लड़की को जबरन उठा कर कुछ पदार्थ खिलाकर वहां से ले गए. इससे लड़की बेहोश हो गई. जब नाबालिग लड़की की नींद खुली तब वह किसी दूसरे शहर में थी. उसे बताया गया कि वह दिल्ली में है. दिल्ली में आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक शोषण किया. एक दिन नाबालिग लड़की वहां से फरार होने वाली थी लेकिन आरोपित युवक की नजर नाबालिग लड़की पर पड़ गई. 15 जुलाई को आरोपी युवक नाबालिग लड़की को किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास लाकर छोड़ दिया. नाबालिग किसी तरह अपने गांव पहुंची और परिजनों को घटना की आपबीती सुनाई. घर वालों ने आरोपी युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मामले को लेकर पंचायती भी हुई लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें