पुलिस कर रही है जांच किशनगंज थाना क्षेत्र के फुलवाड़ी वार्ड नंबर 12, चकला निवासी एक सतरह वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर नाबालिग लड़की के परिजन ने मंगलवार को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुट गई है. वह प्रत्येक दिन कॉलेज में कोचिंग के लिए जाती थी. 30 जून को सुबह 6 से 7 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली, लेकिन समय पर घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसे फोन किया फोन बंद आ रहा था और उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस मोबाइल डेटा और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जल्द ही नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें