पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में आरोपित सुनील राय को साहेबगंज झारखंड से गिरफ्तार कर रविवार को मंडल कारा किशनगंज भेज दिया है. वहीं अपह्रत किशोरी को सकुशल बरामद कर सीडब्लूसी में प्रस्तुत किया गया है. जहां किशोरी की काउंसिलिंग की प्रक्रिया की जा रही है. बता दें कि पोठिया थाना क्षेत्र के नौकट्टा गांव से बीते 11 अप्रैल को नाबालिग किशोरी अपने घर से मौसी के घर जाने की बात कहकर निकली थी. देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने किशोरी के मौसी के घर पहुंचकर पूछताछ की, तो पता चला कि वह वहां आई ही नही है. जिसके बाद परिजनों ने सभी रिश्तेदारों एवं अन्य जगहों पर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं अतापता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजन घर आकर किशोरी के सामानों की तलाशी शुरू की तो एक मोबाइल नंबर उन्हें मिला. उक्त मोबाइल नंबर पर परिजनों द्वारा फोन करने पर रिसीव करने के बाद मोबाइल बंद कर दिया गया. घटना को लेकर 14 अप्रैल को किशोरी के पिता ने थाना में आवेदन देकर तथा घर में मिले मोबाइल नंबर का हवाला देते हुए पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त मोबाइल नंबर के धारक ने ही बहला फुसला कर तथा प्रेम-जाल में फंसाकर उनकी नाबालिग पुत्री को अपहरण कर ले गया है. ईधर थानाध्यक्ष अंजय अमन ने आवेदन पर थाना कांड संख्या 104/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू की. तकनीकी अनुसंधान के दौरान झारखंड के साहेबगंज जिला निवासी सुनील राय पिता खोदरिया राय की संलिप्तता पाई गयी. जिसके बाद कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि अखिलेश कुमार द्वारा आरोपित सुनील राय एवं अपह्रत किशोरी को सकुशल बरामद कर पोठिया थाना लाया. जहां रविवार को न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब आठ माह से आरोपित सुनील राय किशोरी से फोन पर बातचीत कर रहा था. तकनीकी अनुसंधान से पुलिस आरोपित तक पहुंची है.
संबंधित खबर
और खबरें