बीपीएससी की तैयारी के लिए अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग

बीपीएससी की तैयारी के लिए अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग

By AWADHESH KUMAR | July 6, 2025 7:10 PM
feature

किशनगंज. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के तहत नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षण में हज भवन, पटना में बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतियोगी छात्रों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया हैं. इच्छुक अभ्यर्थी बिहार ज़िला अल्पसंख्यक कार्यालय में 12 जुलाई की शाम पांच बजे तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भर सकते हैं. 14 जुलाई को परीक्षा आयेाजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को व नामांकन प्रक्रिया 20-21जुलाई को होगी. अतिरिक्त जानकारी हेतु जिला अल्पसंख्यक कार्यालय किशनगंज से संपर्क किया जा सकता है. इच्छुक आवेदकों में जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग या बिहार लोक सेवा आयोग आदि के साक्षात्कार, प्रारंभिक अथवा मुख्य परीक्षाओं में से किसी में भी सफल हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं स्तर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं स्तर के अनुरूप होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version