पहाड़कट्टा़ पोठिया थाना क्षेत्र के कस्बा कलियागंज पंचायत स्थित तेलीबस्ती झीनाखोर गांव में गुरुवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में कमरे से एक महिला व डेढ़ वर्षीय बच्ची का गला रेता शव पुलिस ने बरामद किया है. मां-बेटी का शव कमरे में मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया़ महिला के ससुर मो फारुक से पूछताछ की व थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया. मृतका की पहचान अंसरी बेगम (23 वर्ष ) एवं बच्ची राहत परवीन (18 माह) के रूप में हुई है. बता दें कि अंसरी बेगम के के पति मो रोहित का निधन दो वर्ष हो गया था. अंसरी बेगम अपने ससुर मो फारूक व सास के साथ ससुराल तेलीबस्ती में रहती थी. मृतका की शादी पांच वर्ष पूर्व मो रोहित से हुई थी. मृतका का मायका बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गोसियाटोली काशीबाड़ी बताया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे अंसरी बेगम के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद रहने के कारण ससुर मो फारूक ने दरवाजा खोलने के लिए कई बार आवाज दिया. कमरा के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर तक दरवाजा बंद रहने से परिजनों ने कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला़ दरवाजा खुलते ही सभी के पांव तले जमीन खिसक गयी. खून से लथपथ बिस्तर पर अंसरी बेगम व उसकी ढेड़ वर्षीय बच्ची का शव धारदार हथियार से गला रेता पाया गया. कमरे से पुलिस ने हत्या में उपयोग धारदार हथियार (छुरा) भी बरामद कर लिया है. पोठिया थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंजय अमन दलबल के साथ मौके पर पहुँचे व शव को कब्जे में लिया. घटना की जांच के लिए पूर्णिया से एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुँची है. बताया जा रहा है कि महिला का तीन वर्षीय पुत्र मो अनस अपने दादा फारुख के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था. रहस्यमय तरीके से मां और दुधमुंही बच्ची की हत्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. पुलिस कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. मौके पर एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार, थानाध्यक्ष अंजय अमन,अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पीएसआई सुजीत कुमार, पीएसआई प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे. —– घटनास्थल को पूरी तरह से सुरक्षित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की सहायता से साक्ष्य संकलन कराया गया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है़ रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ठाकुरगंज के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया. जिसमें अंचल निरीक्षक ठाकुरगंज, थानाध्यक्ष पोठिया, अवर निरीक्षक बिपिन कुमार व तकनीकी शाखा की टीम शामिल है. अफवाह से बचने व जांच में पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी है़ -सागर कुमार, पुलिस अधीक्षक, किशनगंज.
संबंधित खबर
और खबरें