ठाकुरगंज. पंचायत उपचुनाव में ड्यूटी लगने की बात तो सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी मृतक की ड्यूटी लगते नहीं देखा होगा. ये मामला किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से जुड़ा हुआ बताया गया है. टेढ़ागाछ प्रखंड में हो रहे पंचायत उप चुनाव में एक ऐसे शिक्षक की ड्यूटी लगा दी गयी, जिनकी एक वर्ष पूर्व कैंसर से मौत हो चुकी है. अफसरों की लापरवाही का यह मामला सामने आया तो प्रशासनिक हलके में हलचल मच गई. नौ जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव में ठाकुरगंज बैरागीझाड के पूर्व प्रधान शिक्षक जहागीर आलम की ड्यूटी मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगाई गई थी. पूरे मामले की जानकारी जब लोगों को हुई तो इस मामले की जानकारी प्रशासनिक अफसरों को दी गयी कि पिछले वर्ष अगस्त माह मे उनकी मौत हो गई है.
संबंधित खबर
और खबरें