किशनगंज उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू, पारदर्शी एवं छात्रहित में संचालित हों. बैठक में रिक्त सीटों पर नामांकन शीघ्र पूर्ण करने का निर्णय लिया. समिति ने तुलसिया दिघलबैंक एवं डे मार्केट किशनगंज अवस्थित छात्रावासों के रिक्त सीटों के लिये विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्णय लिया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि छात्रावासों की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी . इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज, अनुमंडल पदाधिकार, 2 उच्च विद्यालय तुलसिया के प्राचार्य प्रतिनिधि, एवं छात्रावास प्रबंधक उपस्थित थे. अगली बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह में एवं वित्तीय वर्ष की अंतिम बैठक जनवरी के अंतिम सप्ताह में करने की सहमति जताई गई.
संबंधित खबर
और खबरें