पहाड़कट्टा. शिक्षा जगत में बेहतर प्रदर्शन कर चर्चा में रहने वाली पोठिया प्रखंड की बेटी कुमारी निधि ने एक बार फिर कीर्तिमान हासिल किया है. इस बार शिक्षिका निधि के शैक्षणिक साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है.इसके लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से उन्हें मेडल, प्रमाण-पत्र और गिफ्ट के तौर पर बैच और आईकार्ड भेजा गया है. निधि की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं. बता दें कि राजकीय सम्मान 2024 प्राप्त शिक्षिका निधि अपने विद्यालय में नवाचार एवं सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा में रहती हैं. दर्जनों बच्चों को बाल विवाह से मुक्त करवा कर उन्होंने पढ़ाई के मुख्य धारा में जोड़ा है. गर्मी की छुट्टियों में भी विद्यालय के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा का आयोजन करना, समर कैंप का बेहतरीन आयोजन, समय समय पर अभिभावकों के साथ संगोष्ठी इत्यादि के लिए क्षेत्र के लोग उनकी प्रशंसा करते है. प्राथमिक विद्यालय सुहागी जिसमें निधि पढ़ाती है. उस विद्यालय को देखकर एहसास होगा कि आप किसी निजी विद्यालय में कदम रख रहे हैं. निजी विद्यालय से बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध है. निधि की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के शिक्षाविद सहित गणमान्य लोगों ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें