माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से छिनतई मामले में एक आरोपित पूर्णिया से गिरफ्तार

एसटीएफ व दिघलबैंक पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट मामले एक अन्य आरोपित को सोमवार की शाम को पूर्णिया से गिरफ्तार किया है.

By AWADHESH KUMAR | June 24, 2025 11:58 PM
an image

किशनगंज . एसटीएफ व दिघलबैंक पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट मामले एक अन्य आरोपित को सोमवार की शाम को पूर्णिया से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित अमन कुमार जदिया सुपौल का रहने वाला है. एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि तीन अक्टूबर 2024 को दिघलबैंक थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मी राहुल कुमार को गोली मारकर आठ लाख 40 हजार रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में तीन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. मामले में संलिप्त तीनों आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सूचना मिली थी की कांड में शामिल फरार आरोपित अमन कुमार जो की सुपौल का रहने वाला है पूर्णिया में छिपा हुआ है. जिसके बाद एसटीएफ पूर्णिया, दिघलबैंक पुलिस व डीआइयू की संयुक्त टीम का गठन कर आरोपित अमन को पूर्णिया जिला के-हाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.एसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की गई है.

आरोपित का रहा है आपराधिक रिकार्ड

टीम में ये थे शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version