बरसात के मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत

बरसात के मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत

By AWADHESH KUMAR | July 1, 2025 12:14 AM
feature

किशनगंज. जिले में मानसून सक्रिय है. रुक-रुक होने वाली बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव की समस्या खड़ी होने लगी है. जिले के जाने माने चिकित्सक डा शिव कुमार बताते हैं कि बारिश का मौसम अपने साथ ढेरों बीमारियां भी लाता है. इस मौसम में संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में उमस होती और अचानक बदलाव होता है. इस वजह से सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार व फ्लू जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की जरूरत है.अपनी खान-पान की आदतों का ख्याल रखना और बाहर निकलने से पहले भी काफी सावधानियां बरतनी हैं. बरसात में तले-भुने और मांसाहारी आहारों के सेवन से बचें. बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों का इलाज समय से कराया जाए.समय पर इलाज नहीं होने से यह भयावह रूप भी ले सकती हैं. मौसमी बीमारियां होने पर समय पर बेहतर उपचार करवाना चाहिए. बच्चों के बीमार होने पर इलाज में कतई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए अन्यथा तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है. इसके अलावा बदलते मौसम में खानपान व पहनावे पर भी ध्यान देना जरूरी है. तापमान में अंतर के अलावा लोगों पर प्रदूषण का भी काफी प्रभाव पड़ रहा है. प्रदूषण के कारण धूल के कण सांस की नली के जरिए शरीर के अंदर तक पहुंच जाते हैं. इससे गले में खराश हो जाती है.

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version