बड़हिया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रतापपुर स्थित मां सरस्वती पुस्तकालय में ””””एक पेड़ माँ के नाम”””” 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह अभियान शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत पुस्तकालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस अभियान के तहत लोगों को अपनी मां के नाम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है और समाज में हर व्यक्ति को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा देना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवम कुमार (वर्तमान अध्यक्ष) ने कहा कि पौधारोपण केवल एक रस्म नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवनदायिनी पहल है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें और हर साल कम से कम एक पौधा जरूर लगायें. इस अवसर पर मन्नू कुमार, बबलू कुमार, दिलखुश, सचिन, नुनू समेत अन्य स्थानीय युवाओं ने भी भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें