संकुल स्तर पर मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन

जिले के पोठिया प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र उच्च विद्यालय शीतलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय पूरबडांगी परिसर में आयोजित की गयी.

By AWADHESH KUMAR | May 28, 2025 8:45 PM
an image

किशनगंज. जिले के पोठिया प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र उच्च विद्यालय शीतलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय पूरबडांगी परिसर में आयोजित की गयी. जिसमें उच्च विद्यालय शीतलपुर,मध्य विद्यालय शीतलपुर, मध्य विद्यालय खजूरबाड़ी, मध्य विद्यालय पूरबडांगी के बच्चों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल खेल में भाग लिया. इस अवसर पर सीआरसी संचालक सह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो महबूब अहमद ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, जो शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है. हार-जीत से अधिक खेल भावना महत्वपूर्ण है. खेल हमें दूसरों के साथ बातचीत करने और टीम में काम करने के तरीके सिखाते हैं. यह हमें नेतृत्व कौशल, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना विकसित करने में भी मदद करते हैं. जबकि सीआरसीसी बृजेंद्र पोद्दार ने इस अवसर पर कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामाजिक कौशल विकसित करने और तनाव दूर करने में मदद करता है. बेहतर प्रदर्शन करने वालों छात्र,छात्राओं को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सरोज कुमार, अनंत कुमार मंडल, बिपिन कुमार, शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सोनी कुमारी, बिपिन कुमार, अबू फैज मो आदिल, मो फिरोज, प्रदीप घोष, प्रतिमा साहा, मधुलिना सरकार, तबस्सुम नाज, पूजा कुमारी, रोली कुमारी, मनीषा कुमारी, मो मारूफ रियाज, प्रभास रामदास, साबिहा नाज, राखी पॉल, जय गुण निशा, मंटू खालको और विजय कुमार साह सहित कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version