किशनगंज किशनगंज पासपोर्ट कार्यालय का सर्वर ध्वस्त होने से शुक्रवार को दिन भर पासपोर्ट सेवा बाधित रही. किशनगंज पोस्टऑफिस परिसर में चलने वाले पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंचे आवेदक घंटों इंतजार के बाद निराश लौट गये. सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हुई, जिन्होंने पहले से अपॉइंटमेंट बुक किया था और लंबी दूरी से केंद्रों पर पहुंचे थे. करीब पचास से ज्यादा आवेदकों को अब नए सिरे से अपॉइंटमेंट लेना होगा. इससे एक हफ्ता देरी होगी. पासपोर्ट बनवाने आए लोगों का कहना है कि मोबाइल पर संदेश भेजकर उन्हें पासपोर्ट केंद्र बुलाया गया था. केंद्र आने पर पता चला कि सर्वर खराब है. बताते चले 6 सितम्बर 2019 को किशनगंज पासपोर्ट केंद्र ने काम करना शुरू किया था. इन छह वर्षो में इस केंद्र से लोगों को कई बार सर्वर खराब होने के कारण घूमना पड़ा है. लोगों ने विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर साफ़ जानकारी नहीं मिलने पर भी सवाल उठाए हैं. शुक्रवार को पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे कई लोगों में ऐसे लोग भी शामिल थे जिनका आज तीसरा अपॉइंटमेंट था, एक बार में तीन बार ही अपॉइंटमेंट ले सकते है. उसके बाद पुनः फ़ीस देनी पड़ती है. कई लोग इसी चिंता से परेशान थे.
संबंधित खबर
और खबरें