पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड अंतर्गत खैरबाड़ी-पोठिया मुख्य सड़क के जबड़ापोखर में निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन क्षतिग्रस्त रहने से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. 36 मीटर लंबे पुल का निर्माण 15 नवम्बर 2024 को आरंभ हुआ था. जिसे संवेदक विपिन बिहारी कश्यप द्वारा एक वर्ष में पूर्ण करना है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड की सभी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पोठिया प्रखंड के उदगारा,नौकट्टा एवं बुधरा पंचायत के दर्जनों गांव के हजारों लोगो को आवागमन का यही एक मात्र सड़क है. जिससे आमजन प्रखंड मुख्यालय सहित हाट-बाजार के पोठिया जाते-आते हैं. बारिश के दौरान डायवर्सन में पानी का तेज बहाव होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.निर्माणाधीन पुल के नीचे संवेदक द्वारा बनाये गए डायवर्सन में पानी की निकासी के लिए पाइप नही देने से नदी के पानी का बहाव सड़क पर हो रहा है. मिट्टी के सड़क पर पानी का बहाव होने से राहगीर आयेदिन गिरकर चोटिल हो रहे है. बावजूद इसके संवेदक द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं का जा रही है. संवेदक के साईड इंचार्ज अंकेश कुमार ने बताया की पूर्व में डायवर्सन बनाया गया था.जो बारिश के कारण कट गया था,कुछ दिन में फिर से बना दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें