किशनगंज. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से खेल भवन किशनगंज में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ नैतिक मतदान, मतदाता जागरूकता तथा विशेष रूप से युवा मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ावा देना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत “स्वस्थ मतदाता, सशक्त लोकतंत्र “, “योग से जीवन, मतदान से लोकतंत्र “, “योग अभ्यास करें, लोकतंत्र मजबूत करें ” जैसे प्रेरक नारे व स्लोगनों के साथ की गयी. उपस्थित प्रतिभागियों को ””मतदाता शपथ”” भी दिलाई गयी. सभी को अपने मताधिकार का निष्ठापूर्वक प्रयोग करने व अन्य नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक शांति एवं सकारात्मक जीवन शैली की दिशा में एक प्रभावी कदम है. कार्यक्रम में योग व मतदान दोनों के महत्व के बारे में नागरिकों को बताया जा रहा है. यदि हम स्वस्थ रहेंगे, तभी सजग और सशक्त मतदान कर सकेंगे. डीएम ने सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं से कहा कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं. विधानसभा चुनाव में नैतिक रूप से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी, एसडीओ लतीफुर रहमान, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रहलाद कुमार, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साह, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें