किशनगंज आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत महानंदा सभागार में जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से उन मतदाताओं के सत्यापन पर विशेष चर्चा की गई जिनका अब तक गणना प्रपत्र (फॉर्म) जमा नहीं हो पाया है. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभावार शेष मतदाताओं की सूची सभी राजनीतिक दलों को प्रदान की गई. डीएम ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान में सहयोग करें और शेष मतदाताओं का फॉर्म शीघ्र जमा कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं. बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है “कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं”. सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध रूप से सत्यापन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें