परिवार नियोजन को लेकर जिला प्रशासन गंभीर किशनगंज बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित कर समाज में संतुलन, स्वास्थ्य और समृद्धि लाने के उद्देश्य से किशनगंज जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. बीते 11 से आगामी 31 जुलाई तक जिले में “जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा ” मनाया जाएगा. जिसकी व्यापक तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कन्वर्जेंस बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और सभी सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों की सहभागिता रही. बैठक का उद्देश्य था परिवार नियोजन सेवाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाना और सामाजिक सहभागिता के साथ अभियान को जनांदोलन का रूप देना. इस महत्वपूर्ण बैठक में सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी, एनसीडीओ डॉ उर्मिला कुमारी, डीपीएम, डीपीसी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, सीडीपीओ, एवं सभी सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि परिवार नियोजन केवल स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, यह जनसंख्या नियंत्रण, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक स्थिरता का आधार है. सभी विभाग मिलकर इस पखवाड़ा को सफल बनाएं. हर आशा दीदी, हर स्वास्थ्य कर्मी अपने क्षेत्र में सक्रिय हो. कोई योग्य दंपति लाभ से वंचित न रहे. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम पुरुषों को भी परिवार नियोजन की जिम्मेदारी में भागीदार बनाएं. नसबंदी शिविर नियमित चलें, प्रचार-प्रसार मजबूत हो और साधन हर जरूरतमंद तक पहुंचें, यही हमारा लक्ष्य है.
संबंधित खबर
और खबरें