ठिया थाना की पुलिस ने मंगलवार को चिचुवाबाड़ी-पोठिया मुख्यपथ के सारोगोरा गांव के समीप गश्ती के दौरान अवैध रूप से बालू खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया
By AWADHESH KUMAR | July 15, 2025 8:58 PM
पहाड़कट्टा.
पोठिया थाना की पुलिस ने मंगलवार को चिचुवाबाड़ी-पोठिया मुख्यपथ के सारोगोरा गांव के समीप गश्ती के दौरान अवैध रूप से बालू खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जीप को देखकर ट्रैक्टर चालक भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि सुबह गश्ती के दौरान सारोगोरा गांव के समीप एक बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर माइनिंग चालान की मांग की गयी थी, लेकिन चालक द्वारा बालू से सम्बंधित किसी प्रकार का रॉयल्टी चालान नहीं दिखाया गया. इस कारण ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है. वहीं खनन विभाग को भी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के जब्ती की सूचना दे दी गयी है और अग्रोतर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष श्री अमन ने बताया कि सरकार द्वारा निर्गत पर्यावरणीय स्वीकृति के शर्त के आलोक में मानसून अवधि 15 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक बंदोबस्त बालू घाटों से किसी प्रकार का खनन नहीं किया जाएगा. पोठिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए लगातार बालू घाटों पर छापेमारी की जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. ईधर अवैध बालू खनन के विरुद्ध पोठिया पुलिस की लगातार कार्रवाई से ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप है. मौके पर एएसआई सुभाष यादव दलबल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .