बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त लापरवाही के बीच प्रसूता की हुई मौत प्रकरण में संलिप्त एएनएम चंदा कुमारी के विरुद्ध मृतिका के पति मटियारी टेढ़ागाछ निवासी मुजाहिर आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. नामजद आरोपित घटना के बाद से फरार हैं. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 287 / 2025 में बीएनएस की धारा 105 / 3 ( 5 ) के तहत एएनएम चंदा कुमारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही. इस मामले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस मृतिका के घर तक पहुंचकर मामले की जांच – पड़ताल कर चुके हैं. मुजाहिर आलम ने कहा है कि किस एएनएम ने पीड़िता को यह कहते हुए सुबह में घर वापस भेज दिया कि प्रसव पीड़ा में देरी है. जैसे ही प्रसव पीड़ा महसूस होगा हमे फोन कर बता दीजिएगा. मैं घर पर जाकर प्रसव करा दूंगी इस बदले में 10 हजार देना होगा. ऐसा ही हुआ एएनएम ने घर पर आकर प्रसव करायी. जिसके एक घंटे बाद ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी. सूचना पर ए एन एम फिर से घर तक आयी. मौके पर प्रसूता को एक प्रोहिबिटेड इंजेक्शन लगा दिया जहां परिस्थिति को भांपकर वहां से किसी कदर फरार हो गयी. अस्पताल ले जाने के क्रम मे प्रसूता की मौत हो गयी. प्रकरण की चर्चा क्षेत्र में लोगों की जुबान पर है एवम यहाँ के लोग स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था पर ही सवाल उठाने लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें