प्रसूता की मौत के मामले में एएनएम पर केस, जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

By AWADHESH KUMAR | July 3, 2025 8:21 PM
feature

बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त लापरवाही के बीच प्रसूता की हुई मौत प्रकरण में संलिप्त एएनएम चंदा कुमारी के विरुद्ध मृतिका के पति मटियारी टेढ़ागाछ निवासी मुजाहिर आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. नामजद आरोपित घटना के बाद से फरार हैं. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 287 / 2025 में बीएनएस की धारा 105 / 3 ( 5 ) के तहत एएनएम चंदा कुमारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही. इस मामले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस मृतिका के घर तक पहुंचकर मामले की जांच – पड़ताल कर चुके हैं. मुजाहिर आलम ने कहा है कि किस एएनएम ने पीड़िता को यह कहते हुए सुबह में घर वापस भेज दिया कि प्रसव पीड़ा में देरी है. जैसे ही प्रसव पीड़ा महसूस होगा हमे फोन कर बता दीजिएगा. मैं घर पर जाकर प्रसव करा दूंगी इस बदले में 10 हजार देना होगा. ऐसा ही हुआ एएनएम ने घर पर आकर प्रसव करायी. जिसके एक घंटे बाद ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी. सूचना पर ए एन एम फिर से घर तक आयी. मौके पर प्रसूता को एक प्रोहिबिटेड इंजेक्शन लगा दिया जहां परिस्थिति को भांपकर वहां से किसी कदर फरार हो गयी. अस्पताल ले जाने के क्रम मे प्रसूता की मौत हो गयी. प्रकरण की चर्चा क्षेत्र में लोगों की जुबान पर है एवम यहाँ के लोग स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था पर ही सवाल उठाने लगे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version