स्वस्थ मां से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव
समग्र देखभाल: सिर्फ जांच नहीं, संपूर्ण मातृत्व सुरक्षा
स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित शिविरों में केवल स्वास्थ्य जांच ही नहीं, बल्कि गर्भवती महिलाओं को पोषण, तनाव प्रबंधन, व्यायाम और नियमित दवा सेवन से संबंधित परामर्श भी दिए गए. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि शिविर में महिलाओं का वजन, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचआईवी और मलेरिया की जांच की गई. उन्हें आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड जैसे आवश्यक पोषक तत्वों के सेवन पर भी बल दिया गया.सदर अस्पताल में 47 गर्भवती महिलाओं की जांच, दो ””हाई रिस्क”” मामले चिन्हित
अल्ट्रासाउंड से भ्रूण की स्थिति की जांच, सुरक्षित प्रसव की तैयारी
हर महिला तक पहुंचे योजना का लाभ – जिलाधिकारी विशाल राज
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा का माध्यम है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि समाज की अंतिम पंक्ति की महिला तक यह सुविधा पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह अभियान संवेदनशीलता, सहभागिता और सम्मान का प्रतीक है, जो मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायक है.एसडीजी-3 की दिशा में ठोस पहल
सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य 3 की दिशा में एक सशक्त पहल है. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से न केवल जागरूकता बढ़ती है, बल्कि महिलाओं को समय पर चिकित्सा सहायता भी मिलती है. यह योजना मातृत्व को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिए स्वास्थ्य की नींव रखती है.
जन-स्वास्थ्य की ओर एक जन-आंदोलन
सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अब एक जन-स्वास्थ्य क्रांति का रूप ले चुका है. किशनगंज में इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, जहां स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और समुदाय मिलकर एक सुरक्षित मातृत्व की दिशा में कार्य कर रहे हैं.हर महीने आयोजित होने वाले इन शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर मां सुरक्षित रहे, हर बच्चा स्वस्थ जन्मे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है