अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में प्रदर्शन

बिजली आपूर्ति की लुंजपुंज व्यवस्था से नाराज लौचा-निसन्दरा फीडर से संबद्ध पश्चिमी क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने शनिवार को एलआरपी चौक के समीप स्थित अवर विद्युत प्रमंडल कार्यालय बहादुरगंज का घेराव किया एवं लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी की

By AWADHESH KUMAR | July 26, 2025 8:22 PM
an image

बहादुरगंज बिजली आपूर्ति की लुंजपुंज व्यवस्था से नाराज लौचा-निसन्दरा फीडर से संबद्ध पश्चिमी क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने शनिवार को एलआरपी चौक के समीप स्थित अवर विद्युत प्रमंडल कार्यालय बहादुरगंज का घेराव किया एवं लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी की. इससे पहले विद्युत संघर्ष समिति के बैनर तले आक्रोशित ये उपभोक्ता बड़ी तादाद में बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचे एवं कार्यालय के सामने घंटों धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे. मौके पर कार्यालय में अधिकारी की उपस्थिति नहीं रहने से नाराज लोगों ने बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात को भी ठप्प कर दिया. सूचना के साथ ही बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार अपने दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे एवं आंदोलनकारियों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया. बताया कि गर्मी की मार के बीच अनियमित बिजली आपूर्ति, मेंटेनेंस, मीटर रीडिंग, बिलिंग, जर्जर तार एवं लो-वोल्टेज की समस्या से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मुद्दे पर विभागीय अधिकारी को सूचना दिये जाने के बाबजूद भी व्यवस्था जस की तस ही बनी रहती है. अगर बिजली में सुधार नहीं हुआ तो फिर आंदोलन होगा. आंदोलन के दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, मुखिया नासिर आलम, पूर्व मुखिया नूर आजम, सरपंच बाबर अली, पूर्व मुखिया मंसूर आलम, जुम्मन आलम, मो गुलबंद, अबू तालिब, अबरार दानिश, नबाब आरजू, सुजीत कुमार, अंजूम जमाली, अमीरुल, मोनिस सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version