अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता
अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता
By AWADHESH KUMAR | July 4, 2025 6:34 PM
किशनगंज. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध सेवाओं का जायजा लिया. उन्होंने कर्मियों की उपस्थिति से लेकर दवा वितरण तक की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के दौरान डॉ चौधरी ने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सा कर्मियों, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि की उपस्थिति की जांच की. दवा भंडारण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, वितरण व्यवस्था और दवाओं की उपलब्धता को देखा. उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक दवाएं नियमित रूप से मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
सभी उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का आंकलन कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सिविल सर्जन ने अस्पताल की प्रयोगशाला, प्रसूति कक्ष, ओपीडी, प्राथमिक उपचार कक्ष और टीकाकरण केंद्र आदि का बारीकी से मुआयना किया. उन्होंने गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम और नियमित टीकाकरण अभियान की प्रगति पर भी चर्चा की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बेहतर समन्वय की बात कही.
सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्रतिबद्धता
डॉ. चौधरी ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है कि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहे. उन्होंने कहा, “हमारी पूरी कोशिश है कि टेढ़ागाछ जैसे दूरदराज क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत रहें और लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े. मरीजों को गुणवत्तापूर्ण एवं सम्मानजनक स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.”निरीक्षण के अंत में सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधन को साप्ताहिक समीक्षा एवं रिकॉर्ड संधारण को नियमित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी स्तर पर चूक न हो.उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत को समझने और स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है. इससे यह संदेश भी गया कि जिला स्वास्थ्य विभाग अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य का अधिकार पहुँचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .