किशनगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन और वार्ड पार्षद आची देवी जैन की मौजूदगी में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में वार्ड के स्थानीय लोगो ने ने बारी -बारी से अपनी समस्याएं रखीं और कई अहम मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान हुआ. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए वार्ड की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले इस वार्ड से की गई है. धीरे-धीरे सभी वार्डों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जो भी समस्याएं सामने आई है तीन महीनों के अंदर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. नप अध्यक्ष ने अपना व्हाट्सएप नंबर भी साझा किया. उन्होंने शहर को क्लीन व ग्रीन बनाना प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है. पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम अच्छी पहल है. इस तरह के जनसंवाद से लोगो को काफी फायदा पहुंचेगा क्योंकि उनकी समस्याएं नगर परिषद तक पहुंच पाती है. वार्ड पार्षद आची देवी जैन ने कहा कि जहां जहां समस्याएं है उनका शीघ्र ही निपटारा किया जाएगा. यह एक अच्छी पहल है. कार्यक्रम में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर, वार्ड पार्षद नसीम धूनिया, आर तिवारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें