किशनगंज. दुष्कर्म मामले के एक आरोपित को महिला थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम बस स्टैंड के समीप गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित अब्दु शमद बहादुरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के नेतृत्व में केस की अनुसंधानकर्ता सीमा कुमारी ने पुलिस बल के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध 25 मई को प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी. प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद से ही केस का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था. उसके बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था. पकड़ा गया आरोपित दूसरे राज्य में भगाने की फिराक में था.
संबंधित खबर
और खबरें