कोचाधामन. प्रखंड कार्यालय कोचाधामन स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीससूत्री) की बैठक आहुत हुई. प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर बल दिया गया. इस अवसर पर कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, बाल विकास, मनरेगा, पीडीएस, आवास योजना समेत सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. इस दौरान प्रखंड 20 सूत्री के सदस्यों ने कई समस्याओं को बैठक में रखे. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाएं प्रभावी रूप से संचालित हो इस पर संबंधित पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें तथा समन्वय बनाएं. इस अवसर पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने सभी पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से आम जनता के उत्थान और कल्याण के लिए जितने भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका सत प्रतिशत लाभ आमजनों को मिले यह ध्यान रहे. जहां शिकायत मिल रही हो वहां उचित जांच पड़ताल कर कारवाई किया जाए. बैठक में प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ प्रभाष कुमार प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन दास, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राम प्यारे, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंकज कुमार कर्ण, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ननकेश कुमार, बिजली विभाग के जेई चंदन कुमार दास, मिथुन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार दास, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड तकनीकी सहायक अरविंद कुमार, प्रखंड समन्वयक जीतेंद्र कुमार मंडल, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजीत मंडल, सदस्य बाबर आलम, फिरदौस आलम नौशाद कामिल, प्रमोद कुमार समेत सभी सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें