मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी की समीक्षा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा अपने किशनगंज भ्रमण के क्रम में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई.
By AWADHESH KUMAR | June 9, 2025 8:04 PM
किशनगंज.सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा अपने किशनगंज भ्रमण के क्रम में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक किशनगंज, सभी नोडल पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि निर्वाचन पूर्व तैयारियों की दिशा में यह समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई है. बैठक में निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई.
किशनगंज जिला अंतर्गत कुल चार विधानसभा क्षेत्र हैं
1. विधानसभा क्षेत्र 52 – बहादुरगंज : कुल मतदाता – 3,14,370
3. विधानसभा क्षेत्र 54 – किशनगंज : कुल मतदाता – 3,22,254
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या: 12,28,871
बहादुरगंज (52) : 3,676 युवा मतदाता
किशनगंज (54) : 4,706 युवा मतदाता
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां समय पर एवं समुचित रूप से पूर्ण की जाएँ, ताकि निर्वाचन कार्य निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .