Road Accident: बिहार में सड़क हादसा, किशनगंज में स्कॉर्पियो की डंपर से भिड़ंत, पांच की मौत
Road Accident: नेशनल हाईवे 327ई पर स्कोर्पियो और डम्पर में जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना है और कई लोग जख्मी हुए है.
By Ashish Jha | July 14, 2024 1:19 PM
Road Accident: किशनगंज. बिहार के किशनगंज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जिले के पौआखाली के पेटभरी के समीप नेशनल हाईवे 327ई पर स्कोर्पियो और डम्पर में जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 10 लोग घायल हो गए हैं. इसमें 7 बच्चे और 3 बड़े लोग शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है.
छटपटाते नजर आये बच्चे और महिलाएं
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. मृतक और घायलों में बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हैं. दर्दनाक हादसे के बाद सड़क खून पट गई और लाशें इधर-उधर बिखर गई. हादसे में घायल बच्चे छटपटाते हुए नजर आए.देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा गई और लोगों ने घायल बच्चों को संभाला. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले लोग जोकीहाट थाना के थपकोल के रहने वाले थे. स्कॉर्पियो सवार लोग अररिया से पश्चिम बंगाल जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो की टक्कर डंपर से हो गई. हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.विस्तृत खबर थोड़ी देर में…
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .