बिहार बंगाल सीमा पर सड़क की बदहाली से वाहन चालकों परेशान

बंगाल सीमा पर 100 मीटर सड़क गढ़हो में हुई तब्दील

By AWADHESH KUMAR | July 23, 2025 8:23 PM
an image

-बंगाल सीमा पर 100 मीटर सड़क गढ़हो में हुई तब्दील , ठाकुरगंज अररिया से शुरू होने वाले एनएच 327 ई के सुहाने सफ़र पर उस वक्त ब्रेक लग जाती है जब वाहन चमचमाती सड़क से अचानक बिहार की सीमा खत्म होने पर बंगाल की सीमा पर प्रवेश करती है. बंगाल की सीमा शुरू होते ही बड़े-बड़े गड्ढे वाहनों का जिस प्रकार स्वागत करते है वह एनएच की दुर्दशा बताने को काफी है. बिहार बंगाल की सीमा पर जिस प्रकार लगभग 100 मीटर सड़क बिना मरम्मत छोड़ दी गई इस होकर गुजरने वाले वाहन चालक यह कहने को बाध्य हो जाते है कि क्या यह हिस्सा नो मेंस लेंड में आता है, जहां बंगाल पुलिस वाहनों के जांच के लिए खड़ी तो मिलती है लेकिन सड़क की मरम्मत कोई नहीं करता. बंगाल बॉर्डर से पानीटंकी तक हुई मरम्मत हाल के दिनों में बिहार बंगाल सीमा से पानीटंकी तक के सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी थी. पहले से ही सिंगल रोड इस सड़क पर बड़े वाहन हो या छोटे वाहन खराब सड़क के कारण रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे थे लेकिन पिछले दिनों जब सड़क मरम्मत शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली थी, काफी व्यस्त है यह सड़क बताते चले एनएच 327ई के चौड़ीकरण के बाद आज के दिन यह सड़क काफी व्यस्त सड़कों में शुमार हो गया है. पूर्वोतर से दिल्ली या पश्चिम भारत या उतर भारत जाने वाले वाहन का परिवहन इसी सड़क के माध्यम से होता है. सड़क का अच्छा होना और दूरी कम होने के कारण इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version