गुरु अर्जुन देवजी के शहीद दिवस पर विभिन्न चौक चौराहों में सेवा शिविर आयोजित

शहीद दिवस पर विभिन्न चौक चौराहों में सेवा शिविर

By AWADHESH KUMAR | May 30, 2025 11:36 PM
an image

प्रतिनिधि, किशनगंज सिख धर्म के पांचवे गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सेवा शिविर का आयोजन. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी किशनगंज के सचिव सरदार अजीत सिंह उर्फ सूरज सिंह के नेतृत्व में सेवा शिविर लगाया गया जिसमें शरबत और ठंडा जल का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है. उनकी शहादत हमेशा जीवंत रहेगी. मालूम हो कि शहर के नीमचंद रोड, गांधी चौक पर राहगीरों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए ठंडा-मीठा जल पिलाया. संगत ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी को मुगल शासकों ने अमानवीय यातनाएं दी और गर्म तवी पर बैठाकर शहीद किया. उनका यह बलिदान धर्म और मानवता की रक्षा के लिए था. उन्हीं की स्मृति में शरबत और ठंडा जल लगाने की सेवा की गई है, ताकि लोगों को सेवा, सहनशीलता और बलिदान की प्रेरणा मिल सके. सिक्ख युवा खालसा ऐड के जिलाध्यक्ष सरदार निसान सिंह के नेतृत्व में गांधी चौक पर शिविर लगाया गया. इस अवसर पर सचिव सरदार अजीत सिंह उर्फ सूरज सिंह, सिक्ख युवा खालसा ऐड के जिलाध्यक्ष सरदार निसान सिंह, सरदार सूरज सिंह, सरदारअजीत सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार अमरदीप सिंह, सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार हरनाम सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version