किशनगंज पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर हो रहे शिक्षकों के स्थानांतरण के क्रम में जिले के दिघलबैंक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय धनगढ़ा में कार्यरत कुल सात शिक्षक, शिक्षिकाओं का स्थानांतरण हुआ है. सोमवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर सभी को भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वली आजम ने कहा कि एक साथ शिक्षकों के जाने से यहां शिक्षकों की कमी हुई है. इन शिक्षकों का इस स्कूल में कार्यकाल किसी का दो साल तो किसी का बीस साल है. आज स्कूल में उनका अंतिम दिन है. इस दौरान उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए. स्थानांतरित होने वाली शिक्षिका प्रीति कुमारी, मधुलता कुमारी, संगीता कुमारी, कंचन कुमारी, रीता कुमारी, रीना कुमारी एवं मोगीस अहसान कादरी को सभी ने फूल माला पहनाकर नम आंखों से विदाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें