पहाड़कट्टा. पोठिया थाना की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर 98 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से गांजा की तस्करी की सूचना थानाध्यक्ष अंजय अमन को मिली थी.जिसके बाद विशेष पुलिस टीम का गठन कर पोठिया-इस्लामपुर सड़क पर वाहन चैकिंग शुरू कर दी गयी.डोंगरा पुल के नीचे चिल्हामारी मोमीनबस्ती के समीप एक युवक को सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था मे देखा गया. पुलिस को देखर युवक भागने का प्रयास करने लगा.जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया.आरोपित युवक की पहचान कुर्बान उर्फ कलुआ पिता अख्तर साकिन गौरीहाट के रूप में हुई है.तलाशी के दौरान युवक के पॉकेट से एक प्लास्टिक में गांजा पाया बरामद किया गया.जिसे मजिस्ट्रेट के समक्ष खोलकर पहचान एवं मापी की गई जिसका वजन 98 ग्राम बताया गया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि युवक से पूछताछ के क्रम बंगाल के इस्लामपुर से गांजा लाने की बात सामने आई है.कांड दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.आरोपित को जेल भेजा जाएगा.मौके पर अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार,पीएसआई प्रदीप कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें