सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष जांच शिविर का आयोजन

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष जांच शिविर का आयोजन

By AWADHESH KUMAR | June 21, 2025 8:00 PM
an image

किशनगंज. स्वास्थ्य विभाग की यह मान्यता है कि हर गर्भवती महिला को सुरक्षित मातृत्व और स्वस्थ शिशु का अधिकार है. इसके लिए समय पर जाँच, पोषण व परामर्श जरूरी है. इस उद्देश्य के तहत किशनगंज जिले में मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और शिशु-मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय, रेफरल तथा जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत विशेष प्रसव पूर्व जांच शिविरों का आयोजन किया गया. जांच शिविरों में महिलाओं के वजन, रक्तचाप, ब्लड शुगर, एचआईवी की जांच, आयरन व कैल्शियम की आपूर्ति के साथ कोविड टीकाकरण भी किया गया. इस विशेष दिवस पर आयोजित शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी गर्भवती महिला प्रसव पूर्व आवश्यक जांच से वंचित न रह जाए. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में शनिवार को 500 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. इनमें कई हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी के मामले चिह्नित किए गए हैं. ऐसे मामलों को विशेष निगरानी में रखा जा रहा है.

सुरक्षित मातृत्व के लिए नियमित जांच जरूरी

मातृत्व सुरक्षा के साथ परिवार नियोजन पर भी विशेष जोर

हर महिला को मिले समान स्वास्थ्य सुविधा

सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह मंशा है कि कोई भी महिला जांच से वंचित न रह जाए. इसी को लेकर पीएमएसएमए के अंतर्गत हर महीने की 9 व 21 तारीख को विशेष शिविर का आयोजन होता है, जिसे जन आंदोलन के रूप में लिया जाना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही यह पहल न केवल जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में मददगार है, बल्कि यह महिलाओं के अधिकार, गरिमा और स्वास्थ्य की रक्षा भी करती है. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में एक सशक्त पहल है. जांच, परामर्श, पोषण और परिवार नियोजन के बहुआयामी प्रयासों से यह स्पष्ट है कि स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस प्रयास की सफलता तभी संभव है जब समाज जागरूक बने. हर परिवार यह सुनिश्चित करे कि उसके घर की हर महिला इस सुविधा से लाभान्वित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version