किशनगंज. स्वास्थ्य विभाग की यह मान्यता है कि हर गर्भवती महिला को सुरक्षित मातृत्व और स्वस्थ शिशु का अधिकार है. इसके लिए समय पर जाँच, पोषण व परामर्श जरूरी है. इस उद्देश्य के तहत किशनगंज जिले में मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और शिशु-मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय, रेफरल तथा जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत विशेष प्रसव पूर्व जांच शिविरों का आयोजन किया गया. जांच शिविरों में महिलाओं के वजन, रक्तचाप, ब्लड शुगर, एचआईवी की जांच, आयरन व कैल्शियम की आपूर्ति के साथ कोविड टीकाकरण भी किया गया. इस विशेष दिवस पर आयोजित शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी गर्भवती महिला प्रसव पूर्व आवश्यक जांच से वंचित न रह जाए. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में शनिवार को 500 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. इनमें कई हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी के मामले चिह्नित किए गए हैं. ऐसे मामलों को विशेष निगरानी में रखा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें