बड़हिया. प्रखंड के बीआरसी भवन सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने की. बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं व सुझावों पर चर्चा हुई. सदस्य धर्मेंद्र पासवान ने शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए मिड डे मिल योजना को और बेहतर तरीके से संचालित करने एवं बच्चों के बीच समय पर पुस्तक वितरण सुनिश्चित करने की बात कही. वहीं शंकर महतो ने बिजली विभाग से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए बताया कि किसानों को हर तीन महीने पर बिजली बिल थमाया जा रहा है, जिससे असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है. रामप्रसाद कुमार ने स्वच्छता व्यवस्था पर चिंता जतायी और कहा कि पंचायतों में डस्टबीन और कूड़ा उठाने वाले ठेले केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है, जबकि जमीनी स्तर पर सफाई की स्थिति दयनीय है. वहीं उपाध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने मनरेगा योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं, जमीन पर कार्यों की स्थिति विपरीत है. बिजली विभाग के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि जिन किसानों के खेतों पर मीटर लगाये गये हैं, उन्हें मीटर के अनुसार बिल भेजा जा रहा है, जबकि जिनके पास मीटर नहीं है, उन्हें औसतन तीन महीने का बिल भेजा जा रहा है. अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने सभी विभागों से आग्रह किया कि अन्य विषयों पर आगे चर्चा की जायेगी, फिलहाल बाढ़ पूर्व तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाय. बैठक में निर्णय लिया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय. पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि समय रहते पशुओं की गणना कर पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था की जाय, ताकि समय पड़ने पर किसानों को राहत मिल सके. बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड प्रमुख इंदू देवी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, सदस्य संजय सिंह, अमित कुमार, रामप्रवेश कुमार, सुरेंद्र वर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, मो अबरार आलम, मधु देवी, मनोज कुमार, नरोतम कुमार, उषा कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें