ठाकुरगंज. ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के दौरान बुधवार को हिंदू मिलन मंदिर ठाकुरगंज में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. वार्ड संख्या पांच में स्थित मंदिर में फटिक महाराज के नेतृत्व में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. मंदिर परिसर गीता पाठ और चंडी पाठ के वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहा. पूजन के दौरान फटिक महाराज ने ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि हिंदू धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. बताया जाता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा जून महीने में पड़ने वाली प्रचंड़ गर्मी का आखिरी दौर होता है. ज्येष्ठ पूर्णिमा के बाद सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन हो जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन से वैवस्वत मन्वंतर की शुरुआत हुई थी. इस दौरान फटिक महाराज ने बताया कि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा अन्य सभी पूर्णिमा से अधिक महत्व रखता है. इस मास में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार मनाए जायेंगे. इस दिन गंगा, सरोवर, संगम या तीर्थ में स्नान के बाद दान, व्रत व पुण्य कृत्य करने से समस्त पापों का ह्रास, रोक-शोक से मुक्ति तथा मोक्ष की प्राप्ति के द्वार खुल जाते है. इस कार्यक्रम का संचालन प्रदीप दत्ता ने किया. इस मौके पर आयोजित भक्ति संगीत कार्यक्रम, होम, आरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप दत्ता ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें