गलगलिया इंडो – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत नेमुगुरी कंपनी के जवानों ने बुधवार को गलगलिया थाना, नेपाल एपीएफ एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर सीमा पर जॉइन्ट पेट्रोलिंग किया. इस दौरान दोनों देश के जवानों ने एक साथ मिलकर भारत व नेपाल की सीमा पर स्थित पीलर संख्या 104 से लेकर 105 तक पेट्रोलिंग किया.इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया ईद और रामनवमी को ले विशेष सतर्कता बरतने के ले आपसी सहमति बनी एसएसबी और नेपाल पुलिस के जवानों के बीच सूचनाओं का अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया है. ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे साथ ही एसएसबी के अधिकारी ने कहा भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों पर गश्त बढ़ा दी गई है और सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.साथ ही अतिक्रमण हटाने व अराजक तत्वों के घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से सख्त पहरा रखा जा रहा है. इस मौके पर एसएसबी की 41वीं वाहिनी के नेमुगुरी , भातगांव गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार नेपाल एपीएफ जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें