Kishanganj News: अवैध तरीके से रह रहे थे म्यांमार के 6 संदिग्ध, SSB के जवानों ने धर दबोचा, कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद

Kishanganj News: हिरासत में लिये गये सभी छह संदिग्ध साल 2022 और 2023 में बिना पासपोर्ट और वीजा के मिजोरम में दाखिल हुए थे. ये सभी नेपाल के बिरतामोड़ स्थित हैप्पी लैंड एडवेंचर पार्क में जाने वाले थे, तभी एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर ही इन्हें हिरासत में ले लिया.

By Harshit Kumar | May 5, 2025 5:05 PM
an image

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज में एसएसबी के जवानों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. शनिवार को जिले से सटे पश्चिम बंगाल के भारत-नेपाल सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसबी के जवानों ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जिन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, वे सभी छात्र हैं. ये सभी म्यांमार से भारत में अवैध तरीके से रहते पाये गए हैं. इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं.

बिना पासपोर्ट और वीजा के मिजोरम में हुए दाखिल

एसएसबी के जवानों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये सभी छह संदिग्ध साल 2022 और 2023 में बिना पासपोर्ट और वीजा के मिजोरम में दाखिल हुए थे. ये सभी नागालैंड में स्थित विटर थियोलॉजिकल कॉलेज वांकहोसिंग, वोखा में धर्मशास्त्र की पढ़ाई कर रहे थे और साल 2023 से यहीं रह रहे थे. ये सभी छुट्टियों में अन्य भारतीय और नेपाली छात्रों के साथ सिलीगुड़ी आए थे, जिस दौरान जवानों को उनपर शक हुआ, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इनको हिरासत में लिया गया. ये सभी संदिग्ध छात्र तीन अलग-अलग ग्रुप में बंटे हुए थे.

नेपाल के पार्क में जा रहे थे सभी संदिग्ध छात्र

एसएसबी के जवानों ने बताया कि ये सभी छह संदिग्ध छात्र नेपाल के बिरतामोड़ स्थित हैप्पी लैंड एडवेंचर पार्क में जाने वाले थे, तभी सीमा पर जब इनकी तलाश ली गई, तो इनके पास सारे अवैध पहचान पत्र थे. इसके बाद इन सभी संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है.

कई फर्जी दस्तावेज हुए बरामद

एसएसबी के जवानों से मिली जानकारी के अनुसार इन संदिग्ध युवकों के पास से कई फर्जी दस्तावोज मिले हैं. इसमें भारतीय पहचान पत्रों की फर्जी कॉपी है, फर्जी आधार कार्ड है, फर्जी वोटर आईडी कार्ड है और एक युवक के पास से फर्जी पैन कार्ड भी बरामद किया गया है. ये सभी दस्तावेज भारतीय प्रशासनिक प्रणाली के तहत मान्य नहीं हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version