ठेकेदार ने स्कूल में शौचालय का निर्माण अधूरा छोड़ा
ठेकेदार ने स्कूल में शौचालय का निर्माण अधूरा छोड़ा
By AWADHESH KUMAR | June 26, 2025 12:08 AM
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के पटेसरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नुरीबस्ती में बन रहा शौचालय 10 माह बाद भी अधूरा है. प्रभात खबर में नौ मार्च 2024 को टायलेट जाने के डर से पानी नहीं पीती शिक्षिकाएं शीर्षक से खबर छापी थी. इसके बाद विभाग ने दो यूनिट शौचालय के निर्माण का आदेश दिया. अगस्त 2024 माह से निर्माण कार्य शुरू हुआ. विद्यालय परिसर में शौचालय निर्माण शुरू होने के बाद से स्कूल के शिक्षक के साथ बच्चे भी खुश दिखे, लेकिन शौचालय निर्माण अधूरा छोड़ ठेकेदार फरार हो गए. विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने कई बार ठेकेदार को फोन करके निर्माण पूर्ण करने का अनुरोध किया, लेकिन ठेकदार के द्वारा की जाने वाली आनकानी से शौचालय निर्माण अधूरा पड़ा है. मालूम हो कि विद्यालय में तीन शिक्षक नियुक्त हैं, 53 बच्चे नामांकित है.
विद्यालय में शौचालय नहीं होने से शिक्षकों व छात्रों को परेशानी
ठाकुरगंज प्रखंड के पटेसरी पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय नूरी बस्ती में 53 बच्चों का नामांकन है. इन बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक हैं, जिसमे दो पुरुष शिक्षक व एक महिला शिक्षिका हैं. भोजन बनाने के लिए दो महिलाएं भी स्कूल में पदस्थापित हैं. स्कूल में एक शौचालय तक उपलब्ध नहीं है. इस हालात में स्कूल में पढ़ रही छात्राओं व पढ़ा रही शिक्षिकाओं को काफी परेशानी होती है.
कहती हैं शिक्षिका
इस मामले में विद्यालय में पदस्थापित महिला शिक्षिका नेहा अंशु ने कहा कि गर्मी के मौसम में कम पानी पीने से संक्रामक बीमारियां होती हैं. इसके अलावा लघुशंका होने पर शौचालय की सुविधा नहीं रहने के कारण किडनी में इंफेक्शन का खतरा रहता है. महिलाओं को सुरक्षित शौचालय की सुविधा मिलनी ही चाहिए. विद्यालय में शौचालय नहीं होने से बच्चे भी परेशान हैं. एक साल पहले स्कूल में शौचालय निर्माण शुरू हुआ तो सबने राहत की उम्मीद की थी, लेकिन इसे अधूरा छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .