सुहिया चौक के समीप बना डायवर्सन बारिश में ध्वस्त, कई गांवों के लोगों का आवागमन बाधित

कई गांवों के लोगों का आवागमन बाधित

By AWADHESH KUMAR | August 3, 2025 6:52 PM
an image

किशनगंज टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रहमतपुर से देवरी खास को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत निर्मित प्रमुख सड़क पर सुहिया चौक के समीप बना डायवर्सन भारी बारिश के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. इसके चलते दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. इस सड़क का उपयोग दुर्गापुर, बनगामा, निसन्दरा, हवाकोल, झाला, धवेली, डाकपोखर, मटियारी, झुनकी मुसहरा समेत आसपास के गांवों के लोग आवागमन के लिए करते थे. स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं, खेत-खलिहान जाने वाले किसान और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों भीम प्रसाद सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, शिवानंद मंडल, भोला प्रसाद शाह, भरत लाल सिंह, सचिन कुमार पासवान, राहुल कुमार सिंह, करण प्रसाद सिंह और पूर्व सरपंच दीपलाल मांझी ने बताया कि यह मार्ग वर्षों से लोगों की जीवनरेखा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि डायवर्शन ध्वस्त होने से काफी परेशानी हो रही है . पूर्व सरपंच श्री मांझी ने संबंधित विभाग से अविलंब हस्तक्षेप कर डायवर्शन की मरम्मत कराने तथा आवागमन को तत्काल बहाल करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version