प्रतिनिधि, किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के फुलबारी गांव में बुधवार की शाम 18 वर्षीय युवती करिश्मा का शव घर में फंदे से लटका मिला. गमछी से फंदा बनाया गया था. घरवालों की नजर लड़की पर पड़ने के बाद फंदे से नीचे उतारा गया. युवती के पिता राधा मोहन सिंह उस समय घर में नहीं थे. सूचना पाकर लड़की के पिता घर पहुंचे. घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया है़ सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें