किशनगंज. होली पर यात्रा कष्टदायक हो सकती है. सभी ट्रेनें फुल हो गयी हैं. त्योहार पर घर जाने के लिए लोगों को अब तत्काल टिकटों का ही सहारा बचा है. रिजर्वेशन फुल होने के कारण अधिकांश लोग वेटिंग में ही टिकट लेने को मजबूर हैं. होली का त्योहार आठ मार्च को है.होली पर घर आकर परिजनों के साथ होली मनाने का सपना पाले लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है.त्योहार मनाने के लिए घर जाने वाले लोग ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट निकलवाने के लिए बुकिंट काउंटर पर पहुंच रहे हैं.जहां सभी ट्रेनों के फुल होने की जानकारी मिल रही है.राजधानी दिल्ली से किशनगंज और पूर्वोत्तर की ओर आने वाली ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस,नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस,ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस,गरीब नवाज एक्सप्रेस,दिल्ली-एनजेपी एक्सप्रेस,अवध आसाम तथा मुंबई से आने वाली दादर गुवाहाटी सहित सभी साप्ताहिक ट्रेनों में अब सिर्फ वेटिंग टिकट ही उपलब्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें