सभी ट्रेनें फुल, होली में परदेसियों के घर आने की उम्मीदों पर लगा ग्रहण

होली पर यात्रा कष्टदायक हो सकती है. सभी ट्रेनें फुल हो गयी हैं. त्योहार पर घर जाने के लिए लोगों को अब तत्काल टिकटों का ही सहारा बचा है.

By MD. TAZIM | March 11, 2025 8:51 PM
an image

किशनगंज. होली पर यात्रा कष्टदायक हो सकती है. सभी ट्रेनें फुल हो गयी हैं. त्योहार पर घर जाने के लिए लोगों को अब तत्काल टिकटों का ही सहारा बचा है. रिजर्वेशन फुल होने के कारण अधिकांश लोग वेटिंग में ही टिकट लेने को मजबूर हैं. होली का त्योहार आठ मार्च को है.होली पर घर आकर परिजनों के साथ होली मनाने का सपना पाले लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है.त्योहार मनाने के लिए घर जाने वाले लोग ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट निकलवाने के लिए बुकिंट काउंटर पर पहुंच रहे हैं.जहां सभी ट्रेनों के फुल होने की जानकारी मिल रही है.राजधानी दिल्ली से किशनगंज और पूर्वोत्तर की ओर आने वाली ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस,नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस,ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस,गरीब नवाज एक्सप्रेस,दिल्ली-एनजेपी एक्सप्रेस,अवध आसाम तथा मुंबई से आने वाली दादर गुवाहाटी सहित सभी साप्ताहिक ट्रेनों में अब सिर्फ वेटिंग टिकट ही उपलब्ध है.

किसी तरह घर आ गए तो वापसी में भी होगी मुश्किल

दूसरे प्रदेशों में रहती है जिले की बड़ी आबादी

जिले से काफी संख्या में लोग दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद,लुधियाना,अमृतसर में काम करते हैं. बाहर काम करने वाले लोग होली पर घर आने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अभी से इन्हें बिहार आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही हैं.होली के बाद बिहार से वापस जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग टिकट मिल रहा है. ऐसे में बाहर काम करने वालों के साथ ही उनके पर्व पर उनके घर जाने का इंतजार कर रहे परिजनों की भी चिंता बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version