महागठबंधन का बंद रहा बेअसर

महागठबंधन का बंद रहा बेअसर

By AWADHESH KUMAR | July 9, 2025 11:32 PM
feature

किशनगंज. जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने विपक्ष के बिहार बंद को पूरी तरफ फ्लॉप बताया है. कहा कि जनता सब जानती है. विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया गया है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. हड़ताल को देखकर लगा कि मानो कुछ जनप्रतिनिधियों ने केवल फोटो खींचवाने के लिए के लिए हड़ताल करवाया था. किशनगंज में बंद बेअसर रहा. आम दिनों की तरह बाजार खुली. शाम में बाजार में रौनक छाई रही. आम आदमी के साथ साथ व्यापारी वर्ग ने भी इंडिया गठबंधन के बंद को पूरी तरह नकारते हुए अपनी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुली रखी. कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद ने कहा कि सुबह से ही बिहार बंद का आह्वान करके आम लोगों को परेशान करने का काम इन्होंने किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version